[gtranslate]

मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रह चुके शशि थरूर का राजनीतिक ग्राफ एक बार फिर से बढ़ता नजर आने लगा है। कुछ अर्सा पहले पार्टी में सुधारों की मांग करने वाले जी-23 नेताओं में शामिल थरूर की गिनती अब असंतुष्टों में नहीं की जा रही है। कारण उनका असंतुष्टों द्वारा भेजी चिट्ठी से उपजे विवाद के बाद लगातार कांग्रेस आलाकमान के पक्ष में बयान जारी करना और खुद को जी-23 से अलग कर लेना है। दिल्ली से लेकर केरल तक के राजनीतिक गलियारों में इन दिनों बड़ी चर्चा है कि यदि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों बाद सरकार बना पाती है तो मुख्यमंत्री पद की रेस में थरूर सबसे आगे होंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि केरल प्रदेश के पुराने दिग्गज या तो काफी उम्र दराज हो चले हैं या फिर उन पर नाना प्रकार के आरोप चस्पा हैं। पूर्व सीएम एके एंटोनी, ओमान चांड़ी, वायलार रवि और पीजे  कुरियन अस्सी पार कर चुके हैं। चांड़ी पर बलात्कार जैसे गंभीर आरोप भी लग चुके हैं। संकट लेकिन थरूर को लेकर भी खासा गंभीर है। उन्हें अभी तक उनकी पत्नी की रहस्यमय तरीके से हुई मौत के मामले में क्लीन चिट नहीं मिल पाई है। दिल्ली स्थित कांग्रेस हेडक्वार्टर में थरूर के साथ-साथ एक अन्य नाम भी बतौर सीएम लिया जा रहा है। यह नाम है रमेश चेन्निथल्ला का जिन्हें खबर है कि कांग्रेस महासचिव और राहुल के खास सलाहकार का आशीर्वाद प्राप्त है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD