जिस तेजी से कांग्रेस नेताओं का पार्टी से पलायन हो रहा है उसमें यदि एक नाम पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की पुत्री का भी जुड़ जाएं तो बड़ा आचश्र्य नहीं। पिछले लंबे अर्से से दिल्ली के सत्ता गलियारों में अफवाहों का बाजार गर्म था कि दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी भाजपा ज्वाइन करने वाली हैं। पिछले दिनों पीएम मोदी का यकायक पूर्व राष्ट्रपति से उनके घर जाकर मिलना और फिर एक फोटो का वायरल होना इस आंशका को बल देता लगा। इस फोटों में पीएम के साथ शर्मिष्ठा और उनके दो परिजन नजर आ रहे हैं। कांग्रेस खेमे में इस समाचार चलते खासी हलचल रही। अब लेकिन शर्मिष्ठा ने स्वयं सारी अटकलों पर विराम लगा डाला है। उनके पिता को मिले भारत रत्न सम्मान पर पीएम ने ट्विीट कर कहा कि प्रणव मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया जिसका बड़ा लाभ देश को मिला। शर्मिष्ठा ने इस ट्विीट पर रिट्विीट कर लिख डाला कि उनके पिता आजीवन कांग्रेसी रहे इसलिए यदि उनके काम को पीएम सराह रहे हैं तो निश्चित ही कांग्रेस ने बहुत अच्छा काम किया है। शर्मिष्ठा के इस टिवीट् से कांग्रेस प्रसन्न तो भाजपा खेमा उदास बताया जा रहा है।
शमिष्ठा मुखर्जी का पलटवार
