[gtranslate]

कभी नीतीश कुमार के बेहद करीबी वरिष्ठ राजनेता शरद यादव इन दिनों खासे प्रसन्न बताए जा रहे हैं। लंबे अर्से से राजनीतिक हाशिए में पड़े शरद बाबू ने अपनी पूरी राजनीति यात्रा कांग्रेस विरोध को समर्पित रखी। ऐसे में जब उनकी बेटी सुभाषनी यादव ने राजनीति में प्रवेश का निर्णय लिया तो कांग्रेस में शामिल हो शरद बाबू के मित्र चैंक गए। कांग्रेस के टिकट पर सुभाषनी बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं। मानो इतना ही काफी नहीं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुभाषनी के पक्ष में एक रैली को संबोधित करते हुए शरद यादव को अपना राजनीतिक गुरु बता डाला है। बकौल राहुल कुछ बरस पहले आंध्र प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम के बाद राहुल और शरद ने एक ही कार में दो घंटे साथ यात्रा की। राहुल को इन दो घंटों में शरद यादव ने राजनीति के जो दांव-पेंच सिखाए उन्हें याद करते हुए राहुल गांधी ने इस रैली में कह डाला कि उनके असली राजनीतिक गुरु शरद यादव हैं। शरद के करीबियों का कहना है कि राहुल के इस बयान बाद न केवल सुभाषनी बल्कि स्वयं शरद बाबू खासे गद्गद् है। यह भी कहा जा रहा है कि बिहार नतीजों बाद शरद यादव कांग्रेस में शामिल भी हो सकते हैं।

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD