राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में फूट के बाद दिग्गज शरद पवार को और भी सियासी झटके लग सकते हैं। अटकलें हैं कि हाल ही में सीनियर पवार की तरफ से बुलाई गई बैठक का हिस्सा रहे तीन विधायक अजित पवार के संपर्क में हैं। खबर है कि तीनों ने महाराष्ट्र के नए उपमुख्यमंत्री से मुलाकात भी की है। हालांकि अब तक इसे लेकर अजित या शरद कैंप की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, विधायक चेतन तुपे और सुनील भुसारा हाल ही में अजित से मिले थे। इनमें टोपे, भुसारा और अजित के बीच बैठक हुई है। बहरहाल तीनों ही विधायक यह कहते रहे हैं कि वे सीनियर पवार के साथ बने रहेंगे। इसके अलावा यशवंतराव चव्हाण केंद्र में आयोजित बैठक का भी हिस्सा रहे थे। लेकिन ताजा सियासी घटनाक्रम ने चर्चाएं तेज कर दी हैं। दरअसल अजित कैंप को दल-बदल कानून से बचने के लिए करीब 36 विधायकों के समर्थन की जरूरत है। उन्होंने राज्यपाल रमेश बैस को 40 विधायकों के समर्थन की सूची भी दे दी है। लेकिन अजित की बैठक में 32 विधायक ही शामिल हुए थे। ऐसे में चर्चा है कि अजित कुछ और विधायकों को अपने पाले में करने की हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
अभी और टूटेगा शरद कुनबा
