केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार के चुनावी परिदृश्य से पूरी तरह गायब रहे हैं। पहले स्वास्थ्य कारणों से चर्चा में आए शाह को लेकर पार्टी भीतर ही नाना प्रकार की बातें उनके बिहार चुनाव में बैकसीट लेने से शुरू हो चुकी हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि अब शाह का जलवा पहले समान नहीं रहा है। कानाफूसी चरम पर है कि शाह से कहीं ज्यादा पावरफुल अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हो चुके हैं। इन चर्चाओं को शाह समर्थक पूरी तरह नकार रहे हैं। शाह के करीबियों का दावा है कि पार्टी के चाणक्य पश्चिम बंगाल में अपना फोकस रखे हैं। इन नेताओं का दावा है कि अमित शाह भाजपा की राज्य में सरकार बनाने को लेकर अपनी पूरी ऊर्जा लगाए हुए हैं। पार्टी सूत्रों का यह भी कहना है कि यदि बिहार में चुनाव नतीजे पार्टी की अपेक्षानुसार नहीं आते तो एक बार फिर से अमित शाह संगठन में सक्रिय हो जाएंगे।
पश्चिम बंगाल पर शाह का फोकस
