दिल्ली आबकारी नीति के कथित घोटाले में हर दिन आम आदमी पार्टी के नए-नए नेताओं की मुश्किलें बढ़ रही हैं। इसी कड़ी में अब राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पर भी गाज गिरती नजर आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय की दिल्ली शराब नीति मामले की चार्जशीट में राघव चड्ढा का नाम भी शामिल किया गया है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि जिस तरह मनीष सिसोदिया पर ईडी और सीबीआई ने शिकंजा कसा वैसे ही चड्ढा पर भी कस सकती है। हालांकि उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है। चार्जशीट में बताया गया कि जाली लेन-देन की साजिश रची गई। ईडी की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में कहा गया कि मनीष सिसोदिया के पूर्व सचिव सी अरविंद ने जांच एजेंसी को बताया था कि मनीष सिसोदिया के घर पर हुई बैठक में राघव चड्ढा मौजूद थे। अरविंद के बयान के मुताबिक बैठक में पंजाब के आबकारी आयुक्त वरुण रूजम, मामले के आरोपी विजय नायर और पंजाब आबकारी निदेशालय के अन्य अधिकारी भी शामिल थे। इस बैठक में तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी कविता के पति डीआर अनिल कुमार भी मौजूद थे, इनका नाम इस चार्जशीट में सामने आया है। ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा कि के कविता, सरथ चंद्र रेड्डी, अरुण पिल्लाई और समीर महेंद्रू के साथ दिल्ली में शराब कारोबार पर चर्चा को लेकर एक बैठक हुई थी। विजय नायर ने समीर महेंद्रु और अरविंद केजरीवाल की मीटिंग अरेंज कराई थी। विजय नायर के बारे में कहा गया है कि वह सबसे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के संपर्क में आया और फिर धीरे-धीरे उसकी मुलाकात मनीष सिसोदिया से हुई। जिसके बाद वो आम आदमी पार्टी में आ गया। विजय नायर को शराब नीति बनाने और उसे लागू करने के लिए सिसोदिया का समर्थन हासिल था।
राघव पर कसता शिकंजा
