एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर और मौजूदा समय में आयकर विभाग में कार्यरत समीर वानखेड़े के राजनीति में एंट्री करने को लेकर अटकलों का बाजार बेहद ही गर्म है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह महाराष्ट्र से 2024 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं। समीर ने नागपुर में आरएसएस हेडक्वार्टर में कई बड़े नेताओं से संपर्क साधा हुआ है। इन मुलाकातों के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे बीजेपी के टिकट पर वाशिम क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं।
समीर वानखेड़े की राजनीति में एंट्री!
