[gtranslate]

राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच एक बार फिर से सचिन पायलट को झटका लगता दिख रहा है। इस बार उम्मीद थी कि पायलट को सीएम पद की कुर्सी आसानी से मिल जाएगी, उन्हें राज्य में किसी की चुनौती का भी सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन सीएम अशोक गहलोत के समर्थक विधायकों ने ऐसा हंगामा मचाया कि इस बार भी सीएम की कुर्सी पायलट के हिस्से आती नजर नहीं आ रही हैं। यह पहली बार नहीं है, पायलट के हाथ से मुख्यमंत्री की कुर्सी कई बार निकल चुकी है। कभी कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर तो कभी बगावत में सफलता नहीं मिलने के कारण पायलट राज्य के मुखिया बनते-बनते रह गए हैं। दरअसल सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस का अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए मैदान में हैं। जीत के बाद गहलोत को सीएम की कुर्सी खाली करनी पड़ेगी, क्योंकि कांग्रेस ‘एक व्यक्ति एक पद’ के सिद्धांत पर चल रही है। ऐसे में गहलोत की जगह पर पायलट को आलाकमान सीएम बनाना चाहता है, लेकिन अब गहलोत ने फिर से खेल, खेल दिया है। गहलोत समर्थक विधायक पायलट के खिलाफ हो गए हैं और उन्होंने इस्तीफा दे दिया है, अगर ऐसा ही रहा तो फिर से पायलट के हाथ से सीएम की कुर्सी निकल जाएगी।

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD