[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

मिशन 2023 के लिए आरएसएस का चिंतन शिवर

 

अगले साल 2023 में होने वाले लगभग एक दर्जन राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता एक चिंतन शिविर का आयोजन कर सकते हैं। माना जा रहा है कि यह कार्यक्रम इसी महीने कर्नाटक के बेंगलुरू शहर में हो सकता है। इस चिंतन शिविर में सूबे के सीएम बसवराज बोम्मई और बीजेपी के राज्य इकाई के प्रमुख नलिन कुमार कटील भी शामिल हो सकते हैं। इससे पहले 30 जून को बीजेपी चीफ की मुलाकात मुकुंद और सुधीर सरीखे वरिष्ठ संघ प्रचारकों के साथ हुई थी। बेंगलुरू स्थित संघ मुख्यालय केशवकृपा में इनके बीच करीब 45 मिनट कर मंथन चला था। सियासी गलियारों में चर्चा गर्म है कि संघ इन चुनावों में बीजेपी की जीत को लेकर चिंतित है। संघ की इस चिंता के संकेत ऐसे वक्त पर देखने को मिल रहे हैं, जब देश में ‘हिजाब’ और ‘हलाल’ सरीखे मुद्दे छाए हुए हैं। यही नहीं, संघ उन विपक्षी नेताओं से भी परेशान है, जो लगातार उस पर हमले बोल रहे हैं। यह चिंता इसलिए भी मायने रखती है और बढ़ जाती है, क्योंकि पूर्व में बीजेपी के नेता कांग्रेस के सिद्धारमैया के हमलों पर जवाब देने में नाकामयाब रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस आयोजन में विभिन्न मसलों पर चर्चा की जा सकती है। इस चिंतन में इस बात पर चर्चा होगी कि सरकार, पार्टी, नेता और आरएसएस ऐसी क्या भूमिका निभाएं, जिससे सत्ता में बने रहा जाए और जीत हासिल की जा सके। गौरतलब है कि आरएसएस साल 2024 तक अपनी शाखाओं की संख्या बढ़ाकर एक लाख करना चाहता है। राजस्थान के झुनझुनूं में सात से नौ जुलाई के बीच हुई तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में इस बात पर विचार-विमर्श किया गया। संघ ने तय किया है कि साल 2025 में संघ के शताब्दी वर्ष समारोह से पहले देश भर में उसकी शाखाओं की संख्या को 2024 तक एक लाख तक ले जाया जाएगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD