[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

दल बदल के बाद भी जेल पहुंचे रोशन

कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार के स्थिर होते ही पार्टी के नेता रोशन बेग पर कानून के लंबे हाथ पहुंच गए हंै। कभी प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे बेग को सीबीआई ने चार हजार करोड़ का फर्जीवाड़ा करने वाली एक फाइनेंस कंपनी से गठजोड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। रोशन बेग पर इस कंपनी से चार सौ करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में राज्य के कई बड़े नेताओं पर सीबीआई का शिकंजा कसने की चर्चा इन दिनों खासी गर्म है। इस मामले में सीबीआई दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को पहले ही चार्जशीट कर चुकी है। रोशन बेग ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए कांग्रेस का दामन छोड़ 2019 में भाजपा ज्वाइन कर ली थी। सात बार विधायक रह चुके बेग पर लेकिन येदियुरप्पा सरकार के स्थिर होते ही कार्यवाही होना नाना प्रकार की चर्चाओं का कारण बन गया है। कांग्रेस से दगा कर भाजपा में गए नेताओं को भय सता रहा है कि अगला नंबर उनका भी हो सकता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD