शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने महाराष्ट्र की एक छोटी पार्टी ‘वंचित बहुजन अघाड़ी’ यानी वीबीए के साथ पिछले हफ्ते तालमेल कर लिया है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर इस पार्टी के प्रमुख हैं। वीबीए से तालमेल की घोषणा करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनके पिता प्रबोधंकर ठाकरे और भीमराव अंबेडकर समकालीन थे और दोनों में राजनीति और समाज को लेकर एक गहरी साझा समझ थी। इस तालमेल को लेकर कहा जा रहा है कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार नाराज हैं। पवार ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ तालमेल करने के बारे में महाविकास अघाड़ी यानी तीन पार्टियों को गठबंधन में चर्चा नहीं की गई थी। उन्होंने एकतरफा तरीके से तालमेल किया है।