महाराष्ट्र में एक सप्ताह पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी मुखिया शरद पवार से मुलाकात के बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। वहीं अब राज्य के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश की मुख्य सीट यानी सीएम की कुर्सी समेत राज्य सरकार में बड़े बदलाव होंगे। ये दावा महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने किया जिसके बाद से एक बार फिर महाराष्ट्र में अटकलों का बाजार तेज हो गया है। एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने दावा किया कि आने वाले कुछ सप्ताह में महाराष्ट्र सरकार में बड़े बदलाव होंगे, साथ ही प्रमुख सीट बदल जाएगी। दरअसल, 2022 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना से बगावत कर एकनाथ शिंदे ने अपने गुट के विधायकों के साथ भाजपा से हाथ मिला लिया था जिसके बाद मुख्यमंत्री की सीट संभाली। वहीं शिंदे के प्रदेश की कमान संभालने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने अपने गुट के विधायकों के साथ चाचा शरद पवार से बगावत कर भाजपा से हाथ मिलाकर भाजपा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो उपमुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल ली। अजित पवार पिछले महीने शरद पवार द्वारा स्थापित एनसीपी से अलग होकर जब से शिंदे सरकार में शामिल हुए हैं तभी से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि एकनाथ शिंदे की सीएम की कुर्सी खतरे में है, जल्द बड़ी फेरबदल होने वाला है। वहीं शिंदे के साथ उद्धव ठाकरे से बगावत कर आए विधायकों में भी अजित के डिप्टी सीएम और उनके गुट के विधायकों के मंत्री बनने से असंतोष के साथ भय व्याप्त है। शिंदे गुट के कई ऐसे शिवसेना विधायक हैं जो लंबे समय से मंत्री बनने का इंतजार कर रहे हैं। अब उनकी मंत्री बनने की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है क्योंकि 2024 में महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।