देश का सबसे पुराना राजनीतिक दल एक तरफ इन दिनों अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है तो उसके ही कुछ बड़े नेता पार्टी नेतृत्व पर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर आरोप लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। बिहार में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एक बार फिर ऐसे नेताओं ने पार्टी फोरम के बजाए सोशल मीडिया के सहारे कांग्रेस आलाकमान को घेरना शुरू कर डाला है। कांग्रेस सूत्रों की माने तो जल्द ही ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर किया जा सकता है। सूत्रों का यह भी दावा है कि नया कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किये जाने से पहले ही गांधी परिवार के वफादार नेता बागी सुर अपना चुके नेताओं को बाहर करने के लिए दबाव बना रहे हैं। इन नेताओं का कहना है कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, हरियाणा आदि में पार्टी के शानदार प्रदर्शन का श्रेय राहुल गांधी को बागी नेताओं ने कभी नहीं दिया, गुजरात में भाजपा को डिफेंसिव मोड़ में लाने वाले राहुल को लेकिन बिहार चुनावों में खराब प्रदर्शन के लिए ऐसे नेता सीधीे जिम्मेदार ठहराने में जुटे हैं। कांग्रेस मुख्यालय में चर्चा जोरों पर है कि कपिल सिब्बल, तारीक अनवर, कार्ति चिंदबरम समेत कई बागी होते नजर आ रहे नेताओं पर जल्द ही कार्रवाई का मन अब पार्टी नेतृत्व बना चुका है।