केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को लेकर जदयू में अभी भी स्पष्टता नहीं दिख रही है। आरसीपी सिंह के राजनीतिक भविष्य को लेकर कहा जा रहा है कि अगर केंद्र में आरसीपी सिंह मंत्री नहीं रह पाते हैं तो आने वाले समय में जदयू में उनकी भूमिका क्या हो सकती है? इस बीच अब संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के एक बयान ने आरसीपी सिंह को सदमे में डाल दिया है। दरअसल, उपेन्द्र कुशवाहा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आरसीपी सिंह बड़े नेता हैं और अनुभवी हैं वे पार्टी में हैं ही तो संगठन का कार्य देखते रहेंगे। गौरतलब है कि जब से आरसीपी सिंह का राज्य सभा से टिकट कटा है तब से ही उन्हें लेकर कयासबाजी तेज है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की चर्चा के बीच हर कोई आरसीपी सिंह के राजनीतिक भविष्य के बारे में जानना चाहता है। बहरहाल, देखना दिलचस्प होगा कि आरसीपी सिंह पर जदयू आगे क्या तय करता है।