[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

रावत का कद बढ़ा, देवेंद्र की होगी विदाई

पंजाब कांग्रेस का एपिसोड समाप्त होने के साथ ही अब खबर है कि उत्तराखण्ड कांग्रेस में चल रहे बड़े नेताओं के घमासान पर पार्टी आलाकमान सख्त रुख अपनाने जा रहा है। चर्चा गर्म है कि ‘मिशन पंजाब’ को सफलतापूर्वक अंजाम देने में कामयाब रहे पार्टी महासचिव हरीश रावत का कद पार्टी भीतर खासा बढ़ गया है। सूत्रों की मानें तो अब रावत पंजाब के प्रभार से मुक्त हो उत्तराखण्ड में कुछ माह बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ऊर्जा लगाने जा रहे हैं। खबर जोरों पर है कि रावत ने उत्तराखण्ड की बाबत पार्टी नेतृत्व संग लंबी वार्ता कर उन्हें राज्य की जमीनी हकीकत और प्रदेश कांग्रेस भीतर चल रही गुटबाजी से हो रहे नुकसान को तुरंत रोकने के लिए एक फार्मूला सुझाया है। इस फार्मूले पर जल्द ही पार्टी आलाकमान का फैसला सामने आ सकता है। जानकारों का दावा है कि पार्टी नेतृत्व राज्य के वर्तमान प्रभारी देवेंद्र यादव के स्थान पर किसी नए चेहरे को लाने का मन बना चुका है। बहुत संभव है कि पूर्व में प्रदेश की प्रभारी रह चुकी अंबिका सोनी को यह दायित्व सौंपा जाए। खबर यह भी है कि रावत ने आलाकमान को भाजपा के दो विधायकों की बाबत भी सूचित किया है जो पाला बदल कांग्रेस ज्वाइन करना चाह रहे हैं। इनमें से एक विधायक रावत के सीएम काल में हुई बगावत के दौरान भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में से एक हैं। बताया जा रहा है कि यदि आलाकमान ने हरी झंडी दी तो उत्तराखण्ड भाजपा को जोर का झटका दे हरीश रावत सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता कर लेंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD