[gtranslate]

पिछले दिनों दिल्ली में एनसीपी ने मंच सजाया था अपनी एकता का संदेश देने के लिए। लेकिन इस दौरान जो ड्रामा हुआ उसे लेकर सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। कहा जा रहा है कि एनसीपी में सब कुछ ठीक नहीं है। दरअसल, दिल्ली में चल रही एनसीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान शरद पवार के भतीजे अजित पवार मंच से उठकर चले गए। इसके बाद उनका इंतजार किया जाता रहा, लेकिन वह लौटे ही नहीं। इस दौरान मंच पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले जैसे नेता भी मौजूद थे। एनसीपी के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान पार्टी के सभी दिग्गज मंच पर मौजूद थे। इस दौरान शरद पवार के बाद अजित पवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करना था। लेकिन उनसे पहले प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को बोलने का मौका दे दिया गया। संभवतः यह बात अजित पवार को पसंद नहीं आई। वह मंच से उठकर चले गए। इसके बाद सुप्रिया सुले उन्हें मनाने के लिए गईं, लेकिन वह लौटे नहीं। वहीं मंच पर मौजूद प्रफुल्ल पटेल ने समर्थकों को मनाने की काफी कोशिश की। चर्चा है कि चाचा-भतीजे के संबंधों में एक बार फिर दरार आने लगी है। गौरतलब है कि अजित पवार ने साल 2019 में देवेंद्र फडणवीस को समर्थन देकर महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनवाई थी। इसके बाद से ही चाचा-भतीजे के संबंधों में खटास आ गई थी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD