[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

राव विरेंद्र सिंह के बाद अब वाधेला भी उत्तरे किसानो के पक्ष में

कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए हरियाणा भाजपा के नेता राव विरेंद्र सिंह एक बार फिर से सेक्यूलर दलों संग जाते नजर आ रहे हैं। पिछले मोदी सरकार में केबिनेट मंत्री रहे विरेंद्र सिंह ने किसानों के आंदोलन को अपना सर्मथन दे खट्टर सरकार के भीतर तो खलबली मचाई ही डाली है राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की दिक्कते बढ़ाने का काम कर दिया है। उनके बाद अब मोदी के गृह राज्य गुजरात के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाधेला भी किसान आंदोलन में कूद पड़े हैं। जनसंघ से अपनी राजनीतिक यात्र शुरू करने वाले वाधेला ने 1996 में भाजपा छोड़ डाली थी। उनके पार्टी छोड़ने का एक बड़ा कारण नरेंद्र मोदी बताये जाते हैं जिन्होंने भाजपा आलाकमान को वाधेला के बजाए केशुभाई पटेल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार किया था। वाधेला ने नाराज हो बगावत कर डाली थी। तब एक समझौते के तह्त वाधेला सर्मथक सुरेश मेहता को सीएम बनाया गया था। और नरेंद्र मोदी को गुजरात भाजपा की राजनीति से बाहर कर दिया गया था। बाद में वाधेला ने भाजपा छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी।
अब खबर है कि 80 वर्षीय वाधेला अहमादाबाद स्थित गांधी आश्रम से दिल्ली स्थित राजघाट तक एक रैली का आयोजन किसानों के सर्मथन में करने जा रहे है। अपने हजारों सर्मथकों के साथ वाधेला राजघाट पहुंचने के बाद भूखहड़ताल में बैठने का भी ऐलान कर चुके हैं। जानकारो का दावा है कि गुजरात भाजपा में अभी भी गहरी पैठ रखने वाले वाधेला के समर्थन में कुछ बड़े गुजरात भाजपा नेता आ सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो निश्चित ही भाजपा आलाकमान का सिरदर्द बढ़ना तय है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD