लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी में लगभग सभी दल अपनी स्थिति को स्पष्ट कर चुके हैं। लेकिन सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को लेकर असमंजस अभी भी बरकरार है। सुभासपा प्रमुख ने बीजेपी और बीएसपी के बाद अब कांग्रेस की तारीफ कर नई अटकलों को जन्म दे दिया है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब चुनाव में करीब एक साल का वक्त बचा है। राजभर ने अपने ताजा बयान में कहा है, ‘हम क्या बोलते हैं उसको समझिए। आजादी के बाद देश में सबसे ज्यादा फैक्ट्री, रेलवे स्टेशन, रेल लाइन और सड़कें अगर किसी ने बनाई तो कांग्रेस पार्टी ने बनाई हैं।’ इस बयान ने सियासी हलचल को तेज कर दिया है। दरअसल विधानसभा चुनाव में सुभासपा का सपा के साथ गठबंधन था। लेकिन हार के बाद ओपी राजभर ने अखिलेश यादव के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी। नतीजा यह हुआ कि सुभासपा के साथ सपा ने गठबंधन तोड़ दिया। सपा मानती है कि अब राजभर बीजेपी के साथ हैं और उन्हीं की तरह बयानबाजी कर रहे हैं। जिसके बाद बीते दिनों में उनके बीजेपी के साथ गठबंधन की अटकलें तेज थीं। राजनीति के जानकारों ने गठबंधन पर मुहर भी लगा दी थी। लेकिन तभी सुभासपा प्रमुख ने बीएसपी प्रमुख मायावती की तारीफ कर दी और कहा कि मायावती की सरकार में लॉ एंड ऑर्डर सबसे अच्छा रहा है। जिसके बाद नई अटकलें शुरू हुईं, लेकिन अब ओपी राजभर ने कांग्रेस के काम की तारीफ कर दी है। इस वजह से सुभासपा को लेकर सियासी पारा हाई होते जा रहा है। कहा जा रहा है कि वे अलग रास्ते पर चलने की तैयारी कर रहे हैं।
नए पथ पर राजभर
