[gtranslate]

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर की लखनऊ में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि राजभर और बीजेपी का एक बार फिर से गठबंधन हो सकता है। चर्चा है कि आगामी निकाय और लोकसभा चुनावों में एसबीएसपी और भाजपा दोनों साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। राजभर और ब्रजेश पाठक की मुलाकात कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी दोनों नेता साथ में मंच साझा कर चुके हैं। विधानसभा चुनाव के समय ओपी राजभर समाजवादी पार्टी के साथ थे। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दोनों का गठबंधन टूट गया। उसके बाद ओपी राजभर लगातार सपा पर निशाना साध रहे हैं। पाठक संग मुलाकात के बाद सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गठबंधन की तरफ इशारा करते हुए सही समय पर फैसला लेने की बात कही तो दूसरी तरफ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि गठबंधन के लिए सही मंच का इंतजार करिए। गौरतलब है कि इससे पहले इसी महीने ओमप्रकाश राजभर ने ब्रजेश पाठक से मुलाकात की थी। उस समय ओमप्रकाश राजभर को डिप्टी सीएम ने अटल फाउंडेशन का सह अध्यक्ष नियुक्त किया था। तब से ही ओमप्रकाश राजभर के भाजपा के साथ गठबंधन होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD