[gtranslate]

राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापस लौटी भाजपा के लिए उसके ही नेता मुसीबतें पैदा करने लगे हैं। गत् दिनों प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद तब सुर्खियों में आए जब उनके बेटे का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में उपमुख्यमंत्री के नाबालिग सुपुत्र एक खुली जीप को चलाते दिख रहे हैं और इस जीप के पीछे पुलिस एस्कार्ट चल रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पहले तो बैरवा ने अपने बेटे के पक्ष में बेतुका बयान जारी किया फिर पार्टी की फटकार बाद उन्होंने इस प्रकरण पर सार्वजनिक माफी मांग रफा-दफा करने का प्रयास किया। अभी यह मामला शांत हुआ ही था कि अब स्वयं बैरवा की बाबत सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबरों चलते प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। कहा-सुना जा रहा है कि बैरवा किसी होटल में रशियन लड़की संग पकड़े गए। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में एक पोस्ट डाली जिसमें उन्होंने सिर्फ इतना भर लिखा है कि राजस्थान…होटल…रशिया। इस पोस्ट के बाद अनियंत्रित सोशल मीडिया में बैरवा की बाबत नाना प्रकार के समाचार पोस्ट होने लगे हैं। चर्चा गर्म है कि भाजपा आलाकमान जल्द ही राजस्थान के कुछ बड़े नेताओं के पर कतरने जा रहा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD