[gtranslate]
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूरे जोर-शोर से तीन राज्यों में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने जयपुर में एक विशाली रैली में हिस्सा लिया। राजनीतिक विशलेषकों की मानें तो राहुल की इस रैली में उमड़े जनसैलाब से स्पष्ट नजर आया कि महारानी के राजकाज से राजस्थान की जनता में भारी रोष है। राहुल से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जयपुर पहुंच वसुंधरा की राजस्थान गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी। सत्ता की तमाम धमक और हनक के बावजूद यह रैली राहुल की रैली के मुकाबले कमजोर बताई जा रही है। खबर है कि राजस्थान के धुआंधार दौरे के बाद राहुल सितंबर में कांग्रेसी चुनाव यात्राओं की शुरुआत करेंगे। मध्य प्रदेश राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ और ज्योति आदित्य सिंधिया राहुल की रैली को अंतिम रूप देने में इनदिनों जुटे हुए हैं। इस बीच यह भी खबर है कि राहुल कैलाश मानसरोवर की यात्रा भी कर सकते हैं। उन्होंने इस धार्मिक यात्रा में जाने की घोषणा कर्नाटक चुनावों के दौरान जताई थी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD