[gtranslate]
केदारनाथ आपदा के बाद वहां पुनर्निर्माण कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले कर्नल अजय कोठियाल की राजनीतिक महत्वकांक्षाएं जोर मार रही हैं। हाल में उन्होंने टिहरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बात कही है। कोठियाल इन दिनों भाजपा के करीब हैं और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी संघ की बताई जाती है। ऐसे में टिहरी में भाजपा टिकट के दावेदारों की संख्या बढ़ गई है। मौजूदा सांसद महारानी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद विजय बहुगुणा पहले ही लाइन में हैं। विजय बहुगुणा को तो किसी प्रदेश का राज्यपाल बनाए जाने की चर्चाएं चलती रही हैं। देर-सबेर ऐसा हो भी सकता है। लेकिन यदि भाजपा और संघ ने सचमुच कोठियाल को मैदान में उतारने का मन बनाया तो तब मौजूदा सांसद महारानी माला राजलक्ष्मी शाह की मुश्किल बढ़ जाएगी। राजनीतिक गलियारों में कानाफूसी है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि अपनी इस संभावित मुश्किल को भांपते हुए ही महारानी ने पिछले दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत से मुलाकात की हो। कांग्रेस से भी राजघराने का पुराना रिश्ता रहा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD