[gtranslate]

हरियाणा में चल रही राजनीतिक उलट- फेर के बीच ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी में टूट हो सकती है। उनकी पार्टी के तीन विधायकों ने पिछले हफ्ते पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। जानकार सूत्रों के मुताबिक यह संख्या बढ़ भी सकती है। असल में इससे एक दिन पहले तीन निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया था और कांग्रेस के साथ चले गए थे। उसके बाद सरकार अल्पमत में आ गई है। अब खबर है कि दुष्यंत चौटाला की पार्टी के बागी विधायक और पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पार्टी के 10 में से आठ विधायक अलग हो सकते हैं। बबली ने इन विधायकों की एक बैठक बुलाई। बैठक के बाद बबली ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने गवर्नर को फ्लोर टेस्ट के लिए पत्र लिखा है लेकिन उनके पास तो यह अधिकार ही नहीं है, जब जेजेपी के 10 में से 8 विधायक ही उनके खिलाफ हैं। अन्य सभी विधायक तो उन्हें विधायक दल के नेता पद से ही हटाना चाहते हैं। साल 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने भाजपा को समर्थन दिया था और साढ़े चार साल तक सरकार भी चलाई। कई अहम मंत्रालय भी अपने पास रखे। अब वह लोगों से कह रहे हैं कि भाजपा की सरकार गिरा दी जाए। आखिर कैसे दुष्यंत चौटाला की विचारधारा बदल गई और अब वह कांग्रेस को समर्थन कर रहे हैं। पहले तो वह कांग्रेस को ही अपना सबसे बड़ा दुश्मन बता रहे थे। बबली के इन बयानों के बाद चर्चा है कि जेजेपी के बागी विधायकों ने पार्टी पर ही दावा करने की तैयारी पूरी कर ली है और जल्द ही पार्टी टूट जाएगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD