[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

बिहार में फिर आएगा राजनीतिक भूचाल!

बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। चर्चा है कि जेडीयू के कई सांसद भाजपा के संपर्क में हैं। ऐसे में राज्य की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आने जैसी स्थिति बन रही है। यह भी चर्चा है कि जेडीयू का विलय आरजेडी में हो जाएगा। दरअसल साल 2022 में नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद पर उम्मीदवारी को लेकर भी खासी चर्चा रही। अब बीजेपी दावा कर रही कि नीतीश ने राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार मान लिया है। यही कारण है कि कई जद (यू) सांसदों को अपना भविष्य अंधकारमय नजर आने लगा है जिसके चलते वे बीजेपी से संपर्क साध रहे हैं। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद की मानें तो जेडीयू के कई सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं। इससे पहले भी बीजेपी के कई नेता ऐसा दावा करते रहे हैं। कुल मिलाकर बिहार की राजनीति भारी उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है और एक बार फिर से आयाराम-गयाराम का खेला राज्य में शुरू होने के पूरे आसार हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD