[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

दक्षिण से दांव खेलेंगे पीएम मोदी!

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में 350 के फॉर्मूले पर काम कर रही बीजेपी का फोकस अब दक्षिण भारत की लोकसभा सीटों पर है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के अलावा तमिलनाडु के रामनाथपुरम संसदीय सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इस बात को बल मिला केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई तमिल को प्रधानमंत्री बनाने की वकालत से। इस बीच तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई ने कहा कि पीएम मोदी ने क्षेत्रीय बाधा को पार कर लिया है और उन्हें दक्षिणी राज्य में अंदरूनी माना जाता है, न कि बाहरी। पीएम मोदी ने 2014 का लोकसभा चुनाव दो निर्वाचन क्षेत्रों उत्तर प्रदेश के वाराणसी और गुजरात के वडोदरा से लड़ा था। पीएम ने दोनों सीटों पर जीत हासिल की, लेकिन वाराणसी का प्रतिनिधित्व किया। अन्नामलाई के इस बयान के बाद पीएम मोदी के तमिलनाडु से चुनाव लड़ने की बात चर्चा का विषय बन गई है। गौरतलब है कि अगले साल की शुरुआत में देश में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसके पहले इस साल के अंत तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होना है। कुल मिलाकर अगले एक साल तक देश में चुनाव ही चुनाव होने हैं। ऐसे में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। दूसरी ओर भाजपा ने भी बीते 11 और 12 जून को भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के महासचिव बीएल संतोष और राज्य संगठनों के सचिव भी शामिल रहे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में शाह ने पार्टी नेताओं को 2024 के राष्ट्रीय चुनाव में तमिलनाडु की कुल 39 लोकसभा सीटों में से कम से कम 20 संसदीय सीटें जीतने की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया है। भाजपा की इस बैठक को लेकर कई तरह की चर्चा है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडु के रामनाथपुरम संसदीय सीट से चुनाव लड़ने को लेकर हो रही है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD