[gtranslate]

केरल में अगले साल यानी 2026 में जब विधानसभा चुनाव होंगे तब तक सीपीआईएम के नेता और प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री पिनराई विजयन 81 साल के हो जाएंगे। ऐसे में कहा जा रहा है कि पार्टी ने अपेक्षाकृत नए चेहरे की तलाश शुरू कर दी है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि एक कार्यक्रम में खुद विजयन कह चुके हैं कि वे अगला चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह तय नहीं है। इसका मतलब है कि पार्टी की ओर से उनको संकेत दे दिया गया है कि उनके उत्तराधिकारी की तलाश हो रही है। सीपीआईएम को इसकी जरूरत इसलिए भी है क्योंकि दस साल के शासन में एंटी इनकम्बेंसी का डर भी पार्टी को सता रहा है। पहले हर पांच साल में सत्ता बदलती थी तो पार्टी को चेहरा बदलने की जरुरत नहीं होती थी। लेकिन अब विजयन लगातार दस वर्षों से सत्ता में हैं। अगर अब वे चुनाव में जाएंगे तो मुश्किल हो सकती है। उनकी बेटी को लेकर अलग विवाद चल रहा है और उनके ऊपर भी कई आरोप लगे हैं। ऐसे में पार्टी चुनाव से पहले कोई नया चेहरा तलाश रही है। गौरलतब है कि देश की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम) अगले साल अपने इकलौते किले केरल को बचाने का चुनाव लड़ेगी। जहां वह लगातार दो बार से चुनाव जीत रही है। नौ साल पहले 2016 में सीपीएम ने जब चुनाव जीता तब तक पार्टी के बुजुर्ग नेता वीएस अच्युतानंदन को किनारे कर दिया गया था। केरल ईकाई पर प्रकाश करात का सम्पूर्ण नियंत्रण हो गया था और उन्होंने अपने करीबी पिनराई विजयन को मुख्यमंत्री बनवाया। उनकी कमान में पार्टी ने 2021 में लगातार दूसरा चुनाव जीत कर इतिहास बनाया, वहीं अब पिनराई की उम्र का तकाजा और एंटी इनकम्बेंसी के चलते पार्टी ने उनके उत्तराधिकारी की खोज शुरू कर दी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD