[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

कांग्रेस से पलायन करेंगे पायलट!

राजस्थान कांग्रेस में मची कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भ्रष्टाचार एवं भर्ती परीक्षाओं के पर्चे लीक मामले में अपनी ही सरकार के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। पायलट ने अजमेर से ‘जनसंघर्ष यात्रा’ शुरू की है। सचिन की यह यात्रा अशोक गहलोत के विरोध में है। उन्होंने दावा किया है कि हमने सत्ता में आने से पूर्व जनता से वायदा किया था कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच करवाएंगे लेकिन गहलोत सरकार ने इस पर काम नहीं किया। इस संदर्भ में मैंने उनसे कई बार बात की मगर किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। कांग्रेस ऐसे ही सत्ता में नहीं आई थी। कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए हमने संघर्ष किया है, पार्टी को मजबूती के साथ खड़ा करने में हमारा खून पसीना लगा है। वहीं सीएम गहलोत पर बरसते हुए सचिन पायलट ने कहा- हमारी ईमानदारी और निष्ठा पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। हमारा परिवार 45 साल से राजनीति से जुड़ा है आज तक हमने कभी भी अपने लाभ की सिद्दी हेतु किसी से कोई धन नहीं लिया है। सूत्रों का कहना है कि सचिन पायलट आलाकमान की नीतियों से असंतुष्ट हैं यदि कोई उनके विरोध में कार्रवाई होती है तो उनके समर्थन के लोग पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं सचिन की यात्रा के जो भी पोस्टर लगाए गए थे उनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी व अन्य कांग्रेस के बड़े नेताओं को जगह नहीं मिली है जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पायलट जल्द ही कांग्रेस को छोड़ने वाले हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD