[gtranslate]

बीते दिनों भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह का जन्मदिन लखनऊ में जोर-शोर से मनाया गया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से लेकर दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह समेत कई सांसद और भाजपा विधायक जन्मदिन के इस आयोजन में शामिल हुए और पवन सिंह को बधाई दी। बीजेपी से लोकसभा टिकट ठुकराने के बाद पवन सिंह को जन्मदिन पर बीजेपी के नेताओं के बधाई देने के बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि पवन सिंह घर वापसी करने जा रहे हैं। असल में लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पांच जनवरी को पवन सिंह ने अपने प्रशंसकों के बीच जन्मदिन मनाया। यहां राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा भी देखने को मिला। कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पवन सिंह को पगड़ी पहनाकर जमकर तारीफ की तो मनोज तिवारी ने पवन सिंह को छोटा भाई बताते हुए बधाई गीत गाए। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और मंत्री नंद गोपाल नंदी ने भी पवन को जन्मदिन की बधाई दी। इन शुभकामनाओं के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। वहीं पवन सिंह ने भी सभी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। डिप्टी सीएम के आने पर पवन सिंह ने कहा आप आए मैं धन्य हो गया। गौरतलब है कि बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन पवन इसको लेकर राजी नहीं दिखे और 24 घंटे के भीतर ही उन्होंने ऐलान कर दिया कि वह आसनसोल से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके बाद बीजेपी से बगावत करते हुए बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD