[gtranslate]

बिहार में महागठबंधन के नेता अपने ही सहयोगी दलों के नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं वहीं बिहार सियासी फिजा भी बदलती हुई नजर आ रही है, केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चिराग पासवान को जेड सिक्योरिटी देने के बाद सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो चला है। साथ ही कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से चिराग पासवान को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिलने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि चिराग एनडीए में वापसी कर सकते हैं। जानकारों की मानें तो आईबी थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के मद्देनजर चिराग पासवान को बिहार में सुरक्षा प्रदान की गई है। दरअसल कुछ दिन पहले चिराग पासवान ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके साथ ही बिहार के हालातों पर भी चर्चा की थी। चिराग पासवान ने उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार भी किया था। इसके बाद से सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज थी कि आने वाले दिनों में चिराग पासवान फिर से एनडीए का दामन थामेंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD