उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले राज्य में सियासी मुलाकातों ने पारा हाई कर दिया है। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार में एक मंत्री से मुलाकात की है। जिसके बाद चुनाव से पहले फिर बीजेपी और सुभासपा गठबंधन की अटकलें शुरू हो गई हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले ओम प्रकाश राजभर ने मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात की है। दोनों के बीच यह मुलाकात लखनऊ स्थित सुभासपा के कार्यालय में हुई। इस बैठक के बाद ओपी राजभर ने कहा ‘आज मंत्री जी से मुलाकात हुई, कल सीएम से मिलेंगे। ओम प्रकाश के इस बयान को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि राजभर एक बार फिर अपनी जलेबी पॉलिटिक्स से नया खेला कर सकते हैं। चर्चा गर्म हो गई कि सुभासपा जल्द भाजपा के साथ आने वाली है।