लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ एकसाथ मैदान में उतरने के मकसद से 26 विपक्षी दलों ने महागठबंधन बनाया है। जिसकी अगली बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी। लेकिन इस बैठक से पहले कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। सियासी गलियारों में चर्चा है कि नीतीश कुमार को ‘इंडिया’ का संयोजक और सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो ‘इंडिया’ के सभी प्रमुख सहयोगियों के शीर्ष नेता और कांग्रेस नेतृत्व संयोजक के रूप में नीतीश कुमार के नाम पर सहमत भी हो गए हैं। मुंबई बैठक में इसकी औपचारिक घोषणा की जा सकती है। वहीं कांग्रेस नेता चाहते हैं कि 11 सदस्यीय समन्वय समिति का नेतृत्व सोनिया गांधी करे। क्योंकि वह ‘यूपीए’ की अध्यक्ष रही हैं। विपक्षी दल इससे पहले पटना और बेंगलुरु में दो बैठकें कर चुके हैं। 18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की दूसरी बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि मुंबई में अगली बैठक में 11 सदस्यीय समन्वय समिति का चुनाव किया जाएगा। इसी बीच जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू विपक्षी एकता की राह में बाधा नहीं बनेगी, हमारे नेता नीतीश कुमार का लंबा राजनीतिक और प्रशासनिक कद संगठन में किसी भी बड़े पद के लिए उपयुक्त है। सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर उन्होंने कहा कि संबंधित राज्यों में ‘इंडिया’ के सहयोगी एक साथ बैठेंगे और सीट-बंटवारे को अंतिम रूप देंगे।