[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

विशेष सत्र में नए संसद भवन का उद्घाटन

जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए बन रहे संसद भवन का मुआयना करने गए हैं तब से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि संसद का अगल सत्र यानी मानसून सत्र नए संसद भवन में होगा या वह भी सत्र पुराने संसद भवन में ही चलेगा? यह सवाल इसलिए है क्योंकि पहले कहा गया था कि 2022 का शीतकालीन सत्र यानी नवंबर-दिसंबर में होने वाला सत्र नए भवन में होगा। स्पीकर ओम बिरला ने कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया था। लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाने की वजह से शीतकालीन सत्र तो क्या इस साल का बजट सत्र भी पुराने संसद भवन में हुआ है। शीतकालीन सत्र आमतौर पर जुलाई-अगस्त में होता है, क्या उस समय तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा? नए संसद भवन में वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम लगाने के लिए 27 मार्च को टेंडर जारी हुआ है। कंपनियां 11 अप्रैल तक टेंडर डाल पाएंगी और तीन महीने में उन्हें काम पूरा करना है। यानी अगर किसी कंपनी को 11 अप्रैल को काम मिल जाता है तो उसे 11 जुलाई तक वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम लगाकर चालू कर देना है। ध्यान रहे पिछले साल 18 जुलाई को संसद का सत्र शुरू हुआ है। आमतौर पर हर साल जुलाई के तीसरे हफ्ते में ही मानसून सत्र शुरू होता है। अगर कंपनी को जरा भी देरी होती है तो यह डेडलाइन निकल जाएगी। तभी यह भी कहा जा रहा है कि इस बार मानसून सत्र थोड़ा आगे बढ़ाया जा सकता है। अगर लगेगा कि काम पूरा नहीं हो पा रहा है तो जुलाई के अंत में या अगस्त के शुरू में सत्र बुलाया जाएगा, जो सितंबर तक चलेगा। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर काम पूरा नहीं होता है और मानसून सत्र समय से ही होता है तो वह पुराने भवन में होगा और सितंबर के मध्य में विशेष सत्र बुलाकर नए संसद भवन का उद्घाटन हो सकता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD