भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा का ग्राफ बिहार में एनडीए की वापसी और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात आदि राज्यों में हुए उपचुनाव की जीत के बाद खासा बढ़ गया है। पहले कार्यकारी, बाद में पूर्णकालिक अध्यक्ष बने नड्डा को प्रधानमंत्री मोदी का बेहद करीबी माना जाता है। बुधवार 11 नवंबर को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को नड्डा के लिए तालियां बजाने और नारे लगाने के लिए स्वयं मोदी ने कहा। फिर क्या था ‘नड्डा तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे सथ हैं’ से भाजपा मुख्यालय गुंजायमान हो उठा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री का नड्डा की पीठ थपथपाना भाजपा के भीतर बदल रहे सत्ता समीकरणों के चलते हैं। पिछले काफी अर्से से गृहमंत्री अमित शाह का रुतबा कम होने की बातें उठने लगी हैं। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री के सबसे भरोसेमंद साथी कहे जाने वाले अमित शाह इन दिनों पार्टी मामलों में इन्हीं बदलते समीकरणों के चलते खास सक्रिय नहीं हैं। प्रधानमंत्री मोदी के बेहद करीबी कहे जाने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का रूतबा पार्टी और सरकार में अमित शाह से ज्यादा होने की खबरें भी सामने आने लगी हैं। ऐसे में मोदी का नड्डा की तारीफ में कसीदे पढ़ना, भाजपा के भीतर बदल रहे सत्ता समीकरणों की पुष्टि करता दिखाई पड़ रहा है।
नड्डा की बल्ले-बल्ले
