भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय बंगाल दौरे पर हैं। वे इस दौरे के दौरान प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों, पार्टी के सांसदों और विधायकों संग आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगे। 2019 में 18 लोकसभा सीटें जीत भाजपा ने राज्य में अपनी सरकार बनाने की दिशा में एक बड़ी सफलता पाई थी। राज्य में सत्ताशीन तृणमूल कांग्रेस के लिए भाजपा का 18 सीटें जीतना भारी सदमा समान रहा। तृणमूल की अध्यक्ष और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कार्यशैली से नाराज पार्टी नेताओं को भाजपा अब भाने लगी है। एक के बाद एक ममता के विश्वस्त रहे नेता भाजपा का दामन थामते जा रहे हैं। ऐसे में नड्डा के बंगाल दौरे से ममता बेहद आशंकित और आतंकित बताई जा रही हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि नड्डा के दो दिवसीय दौरे के दौरान सुवेंद्र अधिकारी समेत कई तृणमूल नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। भाजपा ने तृणमूल नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। भाजपा ने तृणमूल को सत्ता से बेदखल करने के लिए मिशन ‘ओर नोई अन्यय’ की शुरुआत कर डाली है। नड्डा इस मिशन के अंतर्गत भवानीपुर में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सूत्रों का यह भी दावा है कि ममता सरकार में शामिल दो मंत्री भी देर -सबेर इस्तीफा दे भगवा पार्टी में शामिल होने का मन बना चुके हैं। ऐसे में नड्डा के बंगाल दौरे के चलते ममता बनर्जी की परेशानियां और उनका पारा खासा बढ़ने के समाचार हैं।