[gtranslate]

अपनी दबंग छवि के लिए पहचाने जाते रहे फिल्म अभिनेता, राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा राजनीतिक वनवास काट रहे हैं। भाजपा के दिग्गजों में गिने जाने वाले शॉटगन सिन्हा के मोदी राज में गर्दिश के दिन शुरू हुए। बाकी नेताओं की तरह ‘खामोश’ न रह शत्रुघ्न ने नए आकाओं के खिलाफ बगावत कर डाली। बड़ी धूमधाम से कांग्रेस में शामिल हुए सिन्हा को लेकिन पटना की जनता ने लोकसभा चुनाव में भाव नहीं दिया।

भारी अंतर से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर के हाथों पराजित हुए शॉटगन अब खबर है कि भाजपा में वापसी के लिए छटपटा रहे हैं। आजकल जब मौका मिले सिन्हा गृहमंत्री का स्तुति गान करते सुने जा सकते हैं। जानकारों की मानें तो 74 बरस के सिन्हा की चाह किसी राजनिवास में जा बैठने की है। समस्या लेकिन यह कि मोदी-शाह की जोड़ी सिन्हा को भाव देने के कतई मूड़ में नहीं है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस आलाकमान भी उनके बिगड़े बोल के चलते उनसे नाराज हो चला है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD