उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सक्रिय होना सपाइयों में खासा जोश भर रहा है। लंबे अर्से से निष्क्रिय पड़े मुलायम सिंह यादव ने गत् सप्ताह यकायक ही लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पहुंच सबको चौंका डाला। पार्टी कार्यालय में अपनी सहयोगी जनवादी पार्टी की जनक्रांति यात्रा के समापन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मुलायम सिंह की यकायक विजिट से खासे प्रसन्न हो गए। जानकारों की मानें तो नेताजी के एक्टिव मोड़ में आने का असर जबरदस्त रहा है। अखिलेश यादव नेताजी की उपस्थिति से उत्साहित हो भाजपा पर जमकर बरसे तो नेताजी ने भी अपने संबोधन में योगी सरकार को टारगेट में ले डाला। खबर यह भी गर्म है कि नेताजी अब सपा संग प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के विलय की योजना को मूर्त रूप देने का प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि सपा के संस्थापकों में एक प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव विलय के लिए तैयार हैं लेकिन भतीजे अखिलेश यादव अपना मन नहीं बना पा रहे हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो अपने चाचा शिवपाल से अखिलेश की नाराजगी अभी बनी हुई है। अब देखना यह होगा कि मुलायम सिंह यादव चाचा-भतीजे के मध्य हो चुकी गहरी खाई को पाट पाते हैं या फिर यादव परिवार की आपसी रार आसन्न विधानसभा चुनाव में विकराल रूप लेकर भाजपा की सत्ता में पुनः वापसी का मार्ग प्रशस्त करती है।