[gtranslate]
जम्मू.कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक यूं तो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खासे करीबी बताए जाते हैं। लेकिन दिल्ली के सत्ता गलियारों में उनकी कश्मीर से विदाई को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सूत्रों की मानंे तो पुलवामा आतंकी हमले के बाद उच्च स्तरीय सुरक्षा मामलों की बैठक के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने किसी वरिष्ठ सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी को गर्वनर बनाए जाने की जोरदार पैरवी की है। खबर है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली इस बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा खुफिया एजेंसियों और सीआरपीएफ की कथित चूक को लेकर हुई। स्वयं गवर्नर मलिक स्वीकार चुके हैं कि सुरक्षा बलों ने ऐसे किसी हमले की जानकारी होते हुए भी सभी संभावित सुरक्षा उपाय नहीं किए। चर्चा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एक सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल को गर्वनर बनाए जाने के पक्ष में हैं। जानकारों की माने तो सेवानिवृत्त ले जनरल सैयद अत्ता हसनैन की इस पद पर ताजपोशी हो सकती है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD