उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मध्य प्रदेश दौरे से राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है। उनके इस दौरे के दौरान भाजपा और कांग्रेस के कुछ नेता अखिलेश से मिलने पहुंचे, जहां अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अपनी ही पार्टी से टिकट न मिलने पर बगावत कर सकते हैं। मुलाकात की तस्वीर भी वायरल हो रही है। राजनगर विधानसभा से कांग्रेस के प्रबल दावेदार शंकर प्रताप सिंह मुन्ना राजा अखिलेश से मिलने पहुंचे तो वहीं छतरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रबल दावेदार डीलमणि सिंह बब्बू राजा ने भी अखिलेश से मुलाकात की। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि टिकट न मिलने की स्थिति में ये समाजवादी पार्टी का दामन थाम कर कांग्रेस से बगावत कर सकते हैं। कांग्रेस के शंकर प्रताप सिंह और डीलमणि सिंह बब्बू राजा पूर्व में भी कांग्रेस से बगावत कर बहुजन समाज पार्टी और फिर भाजपा में भी जा चुके हैं और फिर वहां से वापस कांग्रेस में लौटे थे। यहां अब फिर इन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर पार्टी छोड़ने और दल बदलने की सम्भावना पैदा करदी है। इन दोनों पर दल बदलने का तमगा पहले भी लग चुका है। इसी तरह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष घासीराम पटेल जो कि राजनगर विधानसभा से भाजपा के प्रबल दावेदार थे। जहां अब उन्हें टिकट नहीं मिला और पार्टी ने यहां से अरविंद पटेरिया का नाम घोषित कर दिया है तो ऐसे में माना जा रहा है कि वे भी बगावत करेंगे।
भाजपा-कांग्रेस में बगावत की हलचल
