भाजपा की कमान जबसे मोदी-शाह के हाथों में आई है पार्टी का मानो आमूलचूल परिवर्तन हो गया है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि वर्तमान भाजपा का आलाकमान कभी आराम नहीं करता है। हमेशा एक्टिव मोड में रहने चलते भाजपा आज देश की सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति बन चुकी है। पिछले दिनों संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में से चार भाजपा जीती और बगैर वक्त गंवाए अब उसका पूरा फोकस इस वर्ष के अंत में प्रस्तावित दो राज्यों, गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव पर केंद्रित हो चला है। गुजरात में विशेषकर भाजपा आलाकमान ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है। ‘मोदी हैं तो मुमकिन हैं’ का नजारा अब गुजरात में देखने को मिल रहा है, जहां इन दिनों अंतरराष्ट्रीय नेताओं का आना शुरू हो चला है। ऐसा ही कुछ 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी हुआ था जब जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के भारत दौरे की शुरुआत अहमदाबाद से हुई थी। न केवल शिंजो आबे ने इस दौर के दौरान भारत में बुलेट ट्रेन चलाने के लिए जापान की मदद का ऐलान किया था बल्कि तमाम प्रोटोकॉल को दरकिनार कर उन्होंने पीएम मोदी के संग अहमदाबाद की सड़कों पर रोड शो भी कर डाला था। ठीक इसी तर्ज पर अब एक बार फिर से विदेशी मेहमानों का गुजरात आगमन शुरू हो चला है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुखिया गुजरात का दौरा कर चुके हैं। पीएम मोदी ने इन दो अंतरराष्ट्रीय विभूतियों की मौजूदगी में एक विशाल पारंपरिक भारतीय औषधि केंद्र बनाए जाने की आधारशिला जामनगर में रखी। इन दो नेताओं की भारत से रवानगी के तुरंत बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा शुरू हुआ। बोरिस भी दिल्ली के बजाए सीधे अहमदाबाद उतरें। उन्होंने वहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और देश के बड़े उद्योगपतियों से भी मुलाकात की। खबर जोरों पर है कि एंटी इन्कमबेंसी का शिकार हो रही भाजपा आने वाले दिनों में केंद्र सरकार की मदद से कई बड़े अंतरराष्ट्रीय नेताओं की भारत यात्रा को दिल्ली के बजाए अहमदाबाद से शुरू करवाने की रणनीति बना चुकी है ताकि उसके पक्ष में अनुकूल माहौल दोबारा बनाया जा सके। खबर यह भी गर्म है कि विदेश मंत्रालय के बाबू दिल्ली के बजाए अधिकांश महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय नेताओं की यात्रा अहमदाबाद से शुरू कराए जाने की नीति चलते खासे अप्र्रसन्न हैं लेकिन कोई भी खुलकर बोलने के लिए तैयार नहीं है।
मोदी हैं तो मुमकिन है
