प्रधानमंत्री मोदी ने 19 मई की शाम को मीडिया चैनल्स में जारी एक्जिट पोल के नतीजों बाद तुरंत एक्शन में आ गए। जानकारों का मामनना है कि मोदी ने सभी मंत्रालयों के सचिवों को कैबिनेट सेक्रेट्री के जरिए नई सरकार के पहले नब्बे दिन का रोडमैप तैयार करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए। इतना ही नहीं पीएम ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संग नए कैबिनेट की रूप रेखा भी तत्काल बनानी शुरू कर दी। भाजपा मुख्यालय के सूत्र बताते हैं कि पीएम भाजपा की बंपर जीत को लेकर इतने निश्चित थे कि उन्होंने बगैर एक दिन जाया किए चुनाव प्रचार थमने के साथ ही अधिकारियों संग अगले पांच वर्षों की नीतियों पर चर्चा तक आरंभ कर डाली।
फुल एक्शन में मोदी
