आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चन्द्रबाबू नायडू लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मिली हार से बुरी तरह पस्त बताए जा रहे हैं। लोकसभा चुनावों से पूर्व चन्द्रबाबू नायडू और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी एकता के लिए जमकर प्रयास किए थे। गैर भाजपा-गैर कांग्रेस के नाम पर बनाए जा रहे गठबंधन के लिए तेलंगाना के सीएम भी खासे सक्रिय थे। चुनाव पश्चात के. चंद्रशेखर राव तो सत्ता में वापस आ गए, चन्द्रबाबू नायडू लेकिन बुरी तरह पराजित हो गए। जले पर नमक छिड़कते हुए उनकी पार्टी के चार राज्यसभा सदस्यों ने भाजपा ज्वाइन कर डाली। खबर है कि राजनीति के धुरंधर चन्द्रबाबू पहले तो मय परिवार विदेश यात्रा पर निकल लिए। अब मुल्क वापसी के बाद वे लगभग भूमिगत हो चले हैं। जानकारों की माने तो आंध्र प्रदेश के नए सीएम ने चन्द्रबाबू के खिलाफ नाना प्रकार की जांच शुरू कर डाली है। ऐसे में राष्ट्रीय और राज्य की राजनीति से गायब चल रहे नायडू के भविष्य को लेकर नाना प्रकार की अटकलबाजी शुरू हो चुकी है।
लापता चन्द्रबाबू नायडू
