इस साल होने वाले कई राज्यों के विधानसभा और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने बड़ा ऐलान कर दिया है। मायावती ने ट्वीट कर साफ किया कि उनकी पार्टी किसी से भी गठबंधन नहीं करेगी। यानी मायावती न इंडिया और न ही एनडीए के साथ जाएंगी। बसपा सुप्रीमो ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि बीएसपी अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने इंडिया और एनडीए गठबंधन को सांप्रदायिक, पूंजीवादी और गरीब विरोधी पार्टियां बता कहा कि उनके साथ चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। वहीं, बसपा चीफ ने कांग्रेस के वादे को हवा- हवाई बताते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सही तरह काम करती तो उसे सत्ता से बाहर ही नहीं होना पड़ता। हमारी पार्टी 2007 की तरह अकेले लोकसभा और राज्यों में होने वाले विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। हमारे साथ गठबंधन के लिए सब तैयार हैं लेकिन हम ऐसा नहीं चाहते हैं। इससे पहले भी बसपा सुप्रीमो ने अकेले चुनाव लड़ने की बात कही थी। मगर अब उन्होंने पूरी तरह से साफ कर दिया है कि वह एकला चलो की राह पर हैं।
एकला चलो की राह पर मायावती
