प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद के बाद भी उत्तर प्रदेश की गद्दी पर काबिज न हो सके मनोज सिन्हा अब जम्मू-कश्मीर की जनता का दिल जीतने में जुटे हुए हैं। पहली मोदी सरकार में मंत्री रह चुके सिन्हा बतौर उपराज्यपाल लगातार प्रदेश की जनता संग संवाद बनाने और ‘एलजी से मुलाकात’ कार्यक्रम के जरिए जनसामान्य की समस्याओं को दूर कर जनता का विश्वास जीतने में सफल होते नजर आने लगे हैं। खबर है कि उनके जनसंवाद कार्यक्रमों में अब भीड़ उमड़ने लगी है। कोविड महामारी के चलते ज्यादातर ऐसे कार्यक्रम वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए आयोजित किए जा रहे हैं। मनोज सिन्हा स्वयं हर फरियादी से बात करके तत्काल संबंधित विभाग को समस्या का निदान करने के निर्देश देते हैं। सिन्हा की परफाॅरमेंस से प्रधानमंत्री खासे प्रसन्न बताए जा रहे हंै। जानकारों का दावा है कि पीएम ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल को जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश अपने कार्यालय को दिए हैं।
मनोज सिन्हा का जयकारा
