[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

अब स्टार प्रचारक भी नहीं मेनका-वरुण

भाजपा का आला नेतृत्व इस कदर अपने दो सांसदों से खफा हो चला है कि उनका नाम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट से भी हटा दिया है। ये दोनों सांसद खासे हाई प्रोफाइल तो हैं ही, एक दौर में कांग्रेस आलाकमान को बैकफुट पर लाने के लिए भाजपा ने इनका जमकर इस्तेमाल भी किया है। गांधी परिवार की विरासत से जुड़ी पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और उनके सुपुत्र वरुण गांधी इस बार उत्तर प्रदेश में पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं किए गए हैं। चुनाव आयोग को पार्टी ने 30 स्टार प्रचारकों के नामों से सूची भेज दी है। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत सभी प्रभावशाली नेताओं के नाम शामिल हैं लेकिन 2017 के चुनावों में स्टार प्रचारक रहे मेनका और वरुण को अब बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इससे पहले दोनों ही नेताओं को जेपी नड्डा ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिया था। चर्चा है कि वरुण और मेनका गांधी कभी भी भाजपा छोड़ने का एलान कर सकते हैं। दरअसल, वरुण पिछले कुछ अर्से से बागी तेवर अपनाए हुए हैं। लखीमपुर खीरी कांड में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे का नाम आने के तुरंत बाद ही वरुण ने अजय मिश्रा को संरक्षण देने का आरोप भाजपा पर ही मढ़ दिया था। किसान आंदोलन के दौरान भी वरुण ने खुलकर पार्टी और केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी बात मीडिया के सामने रखने से गुरेज नहीं किया। वरुण के बागी तेवरों से नाराज भाजपा आलाकमान ने मेनका और वरुण को हाशिए में डाल दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कब मां-बेटे की जोड़ी भाजपा को अलविदा कहती है और किस पार्टी का दामन थामती है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD