भाजपा के केंद्र में दोबारा सत्ता संभालने के साथ ही मुस्लिम नेताओं और धर्म गुरुओं का मोदी प्रेम यकायक ही परवान चढ़ने की खबर है। ममता बनर्जी को बंगाल में चारों खाने चित्त करने की रणनीति के तहत भारी तादात में तृणमूल कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल कराया गया है। इनमें पार्टी के मुस्लिम विधायक नईमुल हक भी शामिल हैं। खबर है कि ममता नईमुल हक के पार्टी छोड़ भाजपा में जाने से खासी खफा हैं। इधर हरियाणा में भी इंडियन नेशनल लोकदल के कई विधायक भाजपा में जा चुके हैं। इन विधायकों में नूह से विधायक जाकिर हुसैन भी हैं। केरल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए ़पीत्र अब्दुल्लाकुट्टी ने भी पार्टी को अलविदा कह भाजपा का दामन थाम लिया है। चर्चा जारों पर है कि लुटियन दिल्ली की एक मस्जिद के इमाम इन दिनों बड़े मुस्लिम नेताओं से संपर्क साध उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार कर रहे हैं।
भाजपा से बढ़ता प्रेम
