दुनिया के दूसरे सबसे अमीर एलन मस्क ने माइक्रोब्लागिंग प्लेटफॉर्म ट्वीटर का अधिग्रहण अक्टूबर 2022 में किया था। इसके बाद से ही यह अक्सर सुर्खियों में रहता आया है। फिलहाल इसके सीईओ खुद एलन मस्क ही हैं, लेकिन उन्होंने कई बार पहले बताया था कि वह जल्द ही इस पद को छोड़ देंगे। दरअसल लंबे वक्त से मस्क ट्वीटर के लिए एक नए सीईओ की तलाश में थे और अब ऐसा लगता है कि उनकी यह तलाश खत्म हो चुकी है। इस दौरान उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा, कि उन्हें ट्वीटर का नया सीईओ मिल गया है और वह अगले 6 हफ्तों में काम करना शुरू कर देंगी। मस्क के इस एलान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्वीटर की नई सीईओ लिंडा याकारिनो होंगी। वॉल्ट जर्नल ने दावा किया है कि मस्क के इस्तीफे के बाद जल्द ही लिंडा याकारिनो ट्वीटर के मुख्य कार्यकारी पद को संभाल लेंगी।
लिंडा याकारिनो होंगी ट्वीटर सीईओ
