केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर इन दिनों नाना प्रकार की अफवाहों का बाजार गर्म है। दावा किया जा रहा है कि शाह किसी असाहय बीमारी की चपेट में आ गए हैं। सोशल मीडिया में ऐसी तस्वीरों की बाढ़ आ चुकी है जिनमें शाह बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं। ‘नई दुनिया’ समाचार पत्र के संपादक और पूर्व सांसद शाहीद सिद्दीकी ने तो सात मई को बकायदा ट्वीट कर पूछ डाला ‘क्या किसी को शाह की कोई खबर है।
कुछ गंभीर हुआ है। सरकार को स्पष्ट करना चाहिए।’ यह भी कहा जा रहा है कि अपनी अस्वसस्थता के चलते अमित शाह कोरोना काॅल में पूरी तरह एक्टिव नहीं हो पा रहे हैं। गृह मंत्री के स्वास्थ को लेकर उड़ नहीं अफवाहों का केंद्र सरकार ने आधिकारिक रूप से भले ही खंडन नहीं किया है लेकिन कई समाचार पत्रों में उनके पूरी तरह स्वस्थ होने और पूरी ताकत के साथ कोरोना महामारी से चल लड़ाई में सक्रिय होने की बात कही गई है। अमित शाह की निजी वेबसाइट पर भी लगातार उनके सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है। यह भी बताया गया है कि शाह इन दिनों इतने व्यवस्थ हैं कि अपनी नवजात पोती से मिलने अहमदाबाद तक नहीं जा पा रहे हैं। इस सबके बीच शाह के प्रशंसाकों और आलोचकों के बीच उनके स्वास्थ को लेकर चल रही बातों ने खासी बेचैनी का माहौल बना डाला है।