[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

एनडीए में होगी कुशवाहा की वापसी!

बिहार विधानसभा का चुनाव अभी बहुत दूर है लेकिन राज्य की सियासत अभी से सुलगने लगी है। जेडीयू से अगल होकर नई पार्टी बनाने वाले आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे। कुशवाहा के साथ बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद रहे। इस सियासी मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कुशवाहा की वापसी एनडीए में हो सकती है। उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू से अलग होने के बाद से ही यह कहा जाने लगा था कि लोकसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल का बीजेपी के साथ गठबंधन हो सकता है, हालांकि न तो बीजेपी और न ही कुशवाहा की तरफ से अब तक गठबंधन को लेकर स्पष्ट तौर पर कोई बात कही गई है। मगर पिछले दिनों कुशवाहा अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे तो एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों का बाजार गर्म हो गया है। गौरतलब है कि जेडीयू से अलग होकर नई पार्टी बनाने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने पिछले दिनों बिहार के विभिन्न जिलों की यात्रा की थी। यात्रा के दौरान कुशवाहा ने नीतीश सरकार की नाकामियों की जानकारी लोगों को दी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की खुलकर तारीफ की थी। इस दौरान कई ऐसे मौके आए जब कुशवाहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महिमा मंडन करते नजर आए। कुशवाहा ने दावा किया था कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है और न ही 2024 लोकसभा चुनाव के लिए उनके सामने कोई चुनौतियां हैं

You may also like

MERA DDDD DDD DD