[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

सांसत में कुमारस्वामी की जान

कर्नाटक ने पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी इन दिनों चौतरफा संकट से घिरे हैं। सत्ता हाथ से गई सो अलग अब उन पर कानूनी कार्यवाही का संकट मंडराने लगा है। राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपनी पूरी एनर्जी कुमारस्वामी को टेलीफोन टेप कांड में घेरने पर लगा दी है। दरअसल सीएम रहते कुमारस्वामी पर आरोप है कि उन्होंने अवैध तरीके से राज्य के बड़े नेताओं, विशेषकर भाजपा के नेताओं के फोन टेप करवाए थे। हालांकि कुमारस्वामी इन आरोपों को सिरे से नकार रहे हैं लेकिन येदियुरप्पा सरकार द्वारा सीबीआई जांच की आदेश बाद मामला संगीन हो चला है। सीबीआई जांच की आदेश बाद मामला संगीन हो चला है। सीबीआई बैंगलुरू के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार से पूछताछ कर चुकी है। वर्तमान में बैंगलुरू के पुलिस कमिश्नर भाष्कर राव का भी फोन टेप हुआ था। राव की एक कांग्रेस नेता संग अपनी पोस्टिंग का ऑडियो लीक होने के चलते मामला गर्माया था। सूत्रों की माने तो सीबीआई की जांच कुमारस्वामी तक पहुंचने लगी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD