हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस हर सावधानी बरत रही है। पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन को हरियाणा से उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस उम्मीदवार को जीत के लिए 30 वोट चाहिए और कांग्रेस के पास अपने 31 विधायक हैं लेकिन असंतुष्ट चल रहे विधायक कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी के लिए एक चिंता पैदा कर दी है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा था कि वह किसी के दबाव में आकर वोट नहीं करने जा रहे हैं। उनके इस बयान से कयासबाजी लगाई जा रही है कि राज्यसभा चुनाव में वो अपनी मर्जी से वोट करेंगे। दरअसल कुलदीप विश्नोई हरियाणा कांग्रेस संगठन में बदलाव के समय से पार्टी से नाराज चल रहे हैं। वही नाराजगी राज्यसभा चुनाव के समय दिखा रहे हैं। पार्टी उनको मनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने अंतरात्मा की आवाज पर वोट डालने की बात की तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी इस पर तल्ख टिप्पणी कर दी कि अगर किसी की अंतरात्मा पार्टी के साथ नहीं है तो पार्टी में बने रहने का अधिकार भी नहीं है। इन सबके के बीच खबर जोरों पर है कि बिश्नोई पार्टी की चिंता बढ़ा सकते हैं।